सीतामढी(बिहार)। जिले के सुरसंड प्रखंड क्षेत्र के भारत- नेपाल सीमा पर अवस्थित भिट्ठामोड़ ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों नशीली दवाओं का कारोबार खूब फल फूल रहा है। कुछ दिन पहले क्षेत्र के भिठ्ठामोड़ चौक से कुछ दूरी पर वहां के ग्रामीणों ने भिट्ठा ओपी पुलिस को प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार होने की बात को लेकर सूचना दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को गुप्त सूचना दी। कई युवक को¨ड्रगयुक्त दवा सेवन करने नेपाल से आये हैं, लेकिन सूचना पर पुलिस नही पहुंची तब तक युवक प्रतिबंधित दवा सेवन कर भाग गया। लोगो ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कई महीनों से को¨ड्रगयुक्त नशीली दवा का कारोबार भिट्ठामोर मे किया जाता है। सूत्रों की माने तो भिट्ठामोर में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से खुलेआम ड्रग्स युक्त दवा, प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन का खूब कारोबार होता है। जब से शराब बंदी हुई है तब से इन दवाओं का सेवन युवा वर्ग खूब करते है। कुछ दुकानदार उचे दामों पर इन दवाओं को बेचते है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 आर के सिंह ने बताया नशीली दवाओं का उपयोग करने पर शरीर पर घातक असर पड़ता है, इस दवा का नियमित सेवन करने वाला व्यक्ति यदि किसी को काट ले या नोच भी ले तो जानलेवा साबित हो सकता है, ये दवा चिकित्सक के विशेष पुर्जा पर लाइफ से¨वग के तौर पर विशेष परिस्थितियों में दिया जाता है। युवा वर्ग को इन दवाओं के सेवन से बचना चाहिए। नशीली दवा खुलेआम बिक्री से संध्या होते ही आने जाने वाले सभ्रांत महिला या पुरुष घर से निकलना ही नहीं चाहते है।
नशीली दवाओं का सुरक्षित जोन बना भिट्ठामोड़
