बैरगनिया प्रखंड प्रमुख के पति एवं प्रतिनिधि भूषण बिहारी गिरफ्तार

vishwanath

बैरगनिया(सीतामढ़ी)। जदयू नेता आदित्य मिश्रा को धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने नाटकीय अंदाज में प्रखंड प्रमुख के पति एवं प्रतिनिधि भूषण बिहारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि 1 दिसंबर 2021 को आदित्य मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी , कि भूषण बिहारी अपने एक साथी के साथ मेरे घर पर आकर धमकी दिया और रंगदारी मांगा। प्राथमिकी दर्ज कराते समय आदित्य मिश्रा ने सीसीटीवी का फुटेज भी दिखाया था, जिसमें भूषण बिहारी उसके घर पर आया और चला गया था । पुलिस को उसी समय से उक्त मामले के आरोपी भूषण बिहारी की खोज थी। थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि उन्हें कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई अनुज कुमार ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज्ञातव्य हो कि नवंबर 2021 में भूषण बिहारी की पत्नी श्रीमती भूषण विहारी बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के बेलगंज पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई थी। उसी समय से प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर आदित्य मिश्रा के साथ भूषण बिहारी की बात होती रही। जबकि आदित्य मिश्रा पचटकी यदु गांव निवासी स्व राकेश झा की मां विभा देवी भी पंचायत समिति सदस्य के रूप में जीत दर्ज की थी, उन्हें प्रमुख बनाने के लिए आदित्य मिश्रा काफी प्रयास कर रहे थे। मुख्य रूप से यह कहा जा सकता है कि प्रमुख बनाने के प्रकरण में ही एक दूसरे से विवाद हुआ और प्राथमिकी दर्ज हुई। भूषण बिहारी पुलिस की नजरों से बच बच कर पूरे प्रखंड क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहें । अंततः पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत भेज दी है।

फाइल फोटो : भूषण बिहारी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!