बैरगनिया प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी के पति एवं प्रतिनिधि भाई भूषण बिहारी को बैरगनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत सीतामढ़ी भेज दिया है। भाई भूषण बिहारी पर कई महीनों से गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। उन पर धमकी जदयू नेता आदित्य मिश्रा को धमकी देने के पुराने मामले दर्ज थे।
