विभिन्न पंचायतो में सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओ की जांच जारी

vishwanath

सीतामढ़ी (बिहार)। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में सरकार प्रायोजित योजनाओ की जांच लगातार जारी है।इसी क्रम में बुधवार को सीओ गिनीलाल प्रसाद ने बथनाहा पश्चमी पंचायत में अलग अलग वार्डो की जांच पड़ताल की।इस दौरान कई वार्डो में नलजल योजनाओ को संचालित पाया गया।वही वार्ड 01,03,04,10,11,12,13 व 14 में महीनों पूर्व से पानी की संचालन बन्द पाया गया पूछने पर स्थानीय लोगों ने पूर्व से बन्द होने की बात बताई ।जांच अधिकारी ने बंद पड़े नल को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।दूसरी ओर लोगों की शिकायत पर जांच अधिकारी ने मवि0लक्ष्मीपुर की जांच पड़ताल की जिसे निर्धारित समय से पूर्व बंद पाया गया।उन्होंने लोगो की शिकायत को सत्य पाते हुए इसकी शिकायत विभाग से करने की बात कही ताकि शिक्षको द्वारा समय के साथ पठन पाठन की व्यवस्था सुदृढ़ किया जा सके।वही विद्यालय में चाहरदीवारी एवं परिसर में लगे ब्याम मशीन को देखकर खुशी जाहिर की। इसकी जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि पंचायतो में हो रही साप्ताहिक जांच से सरकारी योजनाओं की कार्यो में प्रगति देखी जा रही हैं।मौके पर मुखिया शंभु राय,पंसस रामएकबाल सिंह,,सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!