सीतामढ़ी (बिहार)। सीतामढ़ी पुलिस को बड़ी सफ़लता मिली है, सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 30 सितंबर की रात हथियारबंद नकाबपोश डकैतों द्वारा ईट भट्ठा व्यवसाई मनोज कुमार मंडल के घर धावा बोलकर हथियारबंद अपराध कर्मियों ने लाखों रुपए लूट लिए थे, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने बताया है कि वे सब अपराधकर्मियों का करीब 35-40 लोगो का गिरोह बना रखा है, जो नेपाल सीमा से सटे बिहार के सुपौल ,मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सहित कई जिलों को अपने निशाने पर ले रखा है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने बताया कि उनके गिरोह के द्वारा डकैती,लूट सहित कई तरह के घटना को अंजाम दिया जाता है। पकड़े गए अपराधियो ने अपने 32 साथियों का नाम बता चुके है, जो उनके साथ घटना में साथ साथ रहते हैं। जिसे चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा । गिरफ्तार अपराध कर्मी के पास से 3 देसी बम, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, आईएन डीपीएस के लगभग एक 1 किलो के दो पैकेट एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई जहां पुलिस को देख अपराधी भागने लगे तो पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया.
सीतामढ़ी एसपी को मिली बड़ी सफलता, बम और देसी कट्टा के साथ पकड़े गए अपराधकर्मी
