सीतामढ़ी( बिहार)। जिले के रीगा प्रखंड कार्यालय के सभागार में पर सीडीपीओ माधुरी कुमारी की अध्यक्षता में रीगा प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में रीगा प्रखंड की एलएस रीता कुमारी सीमा कुमारी आरती कुमारी और पीरामल फाउंडेशन के फेलो निक्की कनौजिया व मोहम्मद शारीब उपस्थित थे,
इस बैठक में विशेष तौर पर आंगनवाड़ी भवन के मुद्दों पर चर्चा किया गया सीडीपीओ माधुरी कुमारी ने बताया कि प्रत्येक सेविका को अपने पोषक क्षेत्रों में आंगनवाड़ी भवन का चयन सुनिश्चित करना है आंगनबाड़ी भवन का चयन मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य जनप्रतिनिधित्व के सहयोग से किया जाए
आधार सेटिंग ग्रोथ मशीन जो 16% ही सही मशीनें है उसे सही कराना सुनिश्चित किया जाए।
मातृत्व एवं बाल सुरक्षा कार्ड, कन्या उत्थान योजना आदि के बारे में चर्चा किया गया इत्यादि मुद्दों पर चर्चा किया गया

Leave a comment
Leave a comment