बैरगनिया(सीतामढी)। सीमा पार नेपाल के रौतहट पुलिस ने एक भारतीय युवक को 9 लाख 64 हजार नेपाली करेंसी व बाइक सहित हिरासत में ले लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को नेपाल पुलिस के जवान गौर शहर के ट्रांसफार्मर चौक के पास वाहन व पैदल यात्री की चेक जांच कर रहे थे।इसी क्रम में बाइक बीआर 30 भी-0531 से एक व्यक्ति पहुँचे जिसे रोककर तलाशी ली गयी।बाइक के हेंडिल में काले रंग की प्लास्टिक के झोला से नौ लाख चौसठ हजार नेपाली रुपये बरामद होने के साथ ही उसे हिरासत में लेकर बाइक भी जप्त कर ली। पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के अशोगी गांव निवासी राजकुमार भगत के रूप में हुई है।सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए युवक को हिरासत में रखकर गहन पूछताछ की जा रही है, तथा रुपये का स्रोत पता कर रही है। बहरहाल पुलिस को विशेष कुछ हाथ नहीं लग पाया है।मालूम हो कि बैरगनिया-गौर में बड़े पैमाने पर हवाला का कारोबार फल फूल रहा है।
9 लाख 64 हजार रुपए नेपाली करेंसी के साथ बैरगनिया का युवक हुआ गिरफ्तार, चर्चा है कि बैरगनिया में हवाला कारोबार जोरों पर है
