विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने संयुक्त रूप से रविदास जी का मनाया जयंती

vishwanath

बैरगनिया (सीतामढ़ी)। नगर के जगजीवन नगर मुहल्ला में सुनील राम के दरवाजे पर विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में नगर संयोजक ओमप्रकाश पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जी की जयन्ती धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम को विश्व हिन्दू परिषद् के प्रदेश मंत्री अरविद झा जी एवं बीहीप के जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख ने संबोधित किया। संत रविदास जी के जीवन काल को बताते हुए कहा कि रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा के रोज 1398 ई. में हुआ। रविदास बड़े संत थे इनका जन्म रविवार को हुआ इसलिए इनका नाम रविदास पड़ा। जो चमर वंश में जन्म लिए जो आज चमार कहा जाता है। रविदास अपना जीवकोपार्जन के लिये अपने पूर्वजों के द्वारा किये गए कार्य जूता-चपल बनाने व सिलाई को ही चुना। रविदास अपना कार्य करते समय भगवान का कार्य समझ करते हुए। इस तरह से इनका विश्वास भगवान के प्रति अधिक बढ़ता गया और देखते-देखते बहुत बड़े संत के रूप मे उभरे। वो अपना काम पूरी निष्ठा से करते थे। रविदास कबीरदास जी के समकक्ष थे और दोनों एक दूसरे के गुरु भाई थे। रविदास के भक्ति भाव से प्रभावित होकर काशी के बड़े-बड़े पंडित शास्ताक दंडवत करते थे। माघ पूर्णिमा रविदास जी के जयन्ति पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण कर मनाया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि छुआ-छूट मिटाना है।
1 भूमिहीन को सरकार से भमि दिलवाना है।
2 हम हिन्दू ही रहेंगे धर्म परिवर्तन नही करेंगे। साथ ही धर्म रक्षा निधि पर भी योजना बनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौ रक्षा प्रमुख हितलाल पासवान, नवनीत गोलू, दुर्गावाहिनी संयोजिका इन्दु गुप्ता, ,नगर मंत्री वीरेंद्र कुमार पटेल, नगर सह मंत्री रीतेश गुप्ता, अभय कुमार, केशव साहू, राकेश राम, बादल कुमार राम, दिनेश राम वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!