ससुराल वालों ने विवाहिता की कर दी हत्या, थाने में मामला दर्ज, कार्रवाई शुरू

vishwanath

बैरगनिया: थाना क्षेत्र के कुड़वा फतेहपुर गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं। मृतका की पहचान

पूर्वी चंपारण जिले के पता ही थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी शंकर सहनी की 25 वर्षीय पुत्री अनीता देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 19 मई 2019 को बैरगनिया थाना क्षेत्र के कुड़वा फतेहपुर वार्ड नंबर 9 निवासी परमेश्वर सहनी के पुत्र गणेश सहनी हुआ था।
मृतका के भाई जितेंद्र सहनी ने बताया कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार बहन की शादी में दान-दहेज दिया था। बावजूद इसके शादी के कुछ समय बाद से ही बहन के पति गणेश सहनी, ससुर परमेश्वर सहनी और सास पूनम देवी और दहेज की मांग कर रहे थे । नहीं देने पर अनीता के बराबर टांग तंग-तबाह व मारपीट करते रहते थे।
रविवार को परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि अनीता जहर खां ली है। इलाज कर रहा हूं। जब आया तो किसी भी अस्पताल में कहीं कोई इलाज नहीं हो रहा था। घर के आंगन में ही अनीता का शव पड़ा हुआ था और ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो चुके थे। थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है। थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त हो गया है। प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!