प्रबल भारत पार्टी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के घरों पर आयकर विभाग का छापा

vishwanath

सीतामढ़ी (बिहार)।  प्रबल भारत पार्टी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के घर पर आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है, मोनिका कुमारी से सुने समाचार। मुख्य संपादक विश्वनाथ चौधरी एवं संवाददाता केशव सिंह के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी जिले में आयकर विभाग द्वारा मंगलवार को अहले सुबह प्रबल भारत पार्टी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष के घरों पर एक साथ छापेमारी की गई। चर्चा है कि इस पार्टी को एक करोड़ 76 लाख रुपए खाते में आया था, जिसका फर्जीवाड़ा किया गया है। मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा पार्टी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, एवं कोषाध्यक्ष उन्हीं के पुत्र प्रशांत कुमार मिश्रा के परसौनी थाना क्षेत्र के अणडहरा गांव स्थित उनके घर पर छापेमारी की गई। जहां सिर्फ पार्टी के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता दिलीप मिश्रा से मुलाकात हुई, जिन्हें उक्त टीम अपने साथ कहीं अन्य जगह छापामारी कराने के लिए ले गई। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अणडहरा गांव स्थित उनके घर पर 20 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सुबह 6:00 से लगातार बुधवार को आज भी छापेमारी में विभिन्न कागजातों की जांच एवं पूछताछ कर रहे हैं। वहीं पार्टी के उपाध्यक्ष बैरगनिया थाना क्षेत्र के भकुरहर गांव निवासी व अधिवक्ता बिंदेश्वरी शाह के घर पर भी आयकर अधिकारियों ने मंगलवार के सुबह से लेकर रात तक छापेमारी की है। इस छापेमारी में कई तरह के जांच एवं पूछताछ किए गए हैं। परंतु आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से परहेज किया है। बता दे कि आरोपित उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता बिंदेश्वरी साह अपने घर पर नहीं थे। घर के लोगों ने बताया कि वे पटना गए हैं। छापेमारी के दौरान घर के गेट पर और अंदर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। किसी को भी अधिकारियों के अलावा घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!