नेपाल एवं भारत जैसा आपसी रिश्ता दुनिया भर में कहीं भी देखने को नहीं मिलता है: माधव नेपाल

vishwanath

भारत नेपाल का बॉर्डर बैरियर नहीं, रिश्ते की सेतु : माधव नेपाल
–औरैया में आयोजित हुआ नेपाल भारत मैत्री संवाद
कार्यक्रम में शामिल हुए दोनों देशों के पत्रकार
—भारत नेपाल मैत्री पर बेहतर काम के लिए पत्रकारों को मिला सम्मान

बैरगनिया(सीतामढ़ी)। सीमा पार नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने कहा है कि‌ भारत नेपाल का बॉर्डर बैरियर नहीं है।‌‌ दोनो देशों के रिश्तो को जोड़ने वाला यह सेतु है ।‌ दोनों के बीच बेटी –रोटी का संबंध आदि काल से है और अनादि काल तक रहेगा । पूर्व प्रधानमंत्री माधव ‘नेपाल’ रौतहट जिले के औरैया मे मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी द्वारा आयोजित ‘नेपाल भारत मैत्री संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि ऐसा रिश्ता दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलता । हर घर-घर का संबंध एक दूसरे के बीच में है। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में बाढ़ की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके निदान की पहल हो रही है, बार्डर के सुरक्षा में लगे सुरक्षा प्रहरियों को भी आगाह किया गया है कि वह इस बॉर्डर पर सुरक्षा के साथ रिश्ते का भी पूरी ख्याल रखे। सुरक्षा के नाम पर कुछ इस तरह का आचरण ‌नहीं करें जिससे दोनों देशों के नागरिकों के संबंध में खटास आवे । नेपाल ने कहा कि उक्त संस्था दोनों देशों के पत्रकारो की संस्था है और नियमित विभिन्न आयोजन को माध्यम से भारत नेपाल रिश्ते की चिंता करती है ।‌ भारतीय वाणिज्य दूतावास बीरगंज के महावाणिज्य दूत नीतीश कुमार ने कहा कि नेपाल हमारा सबसे निकटतम पड़ोसी है। एक भाई की तरह है । जब तक नेपाल का विकास नहीं होगा तब तक भारत का विकास अधूरा है । इस भाव से नेपाल में हर तरह के सहयोग किया जा रहे है ।
नेपाल के पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल झा ने कहा कि भारत नेपाल के रिश्ते को लेकर निरंतर इस तरह के आयोजन से और प्रगाढ़ता आती है। दोनों देशों के बीच जो रिश्ता है वह अटूट है। इसे कोई भी बाहरी शक्ति तोड़ नहीं सकती। आयोजन में 17 सूत्री साझा मांग पत्र प्रस्तुत किया गया । इसको सभी अतिथियों ने ध्वनिमत से पारित किया। सभा की अध्यक्षता मीडिया फॉर बार्डर हार्मोनी मधेश प्रदेश के अध्यक्ष पत्रकार किशोरी यादव ने किया
अतिथियों का स्वागत नेपाली कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय समिति सदस्य मधेश प्रदेश अंजू झा ने की। विषय प्रवेश वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कराया मौके पर सांसद,सुनील यादव, नेपाली कांग्रेस, सेंट्रल कमिटी मेंबर, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी समाजवादी पूर्व सांसद सरला यादव, गौर नगरपालिका के मेयर शंभू साह , ईशनाथ नगरपालिका की मेयर कौश्ल्या देवी सिन्हा,शिक्षक राजेन्द्र यादव,‌बैरगनिया की जिला पार्षद बिंदु देवी, बैरगनिया नगर परिषद के मेयर प्रतिनिधि बृजमोहन कुमार, प्रो राजकुमार सिंह, नवजीवन संस्थान सचिव विलियम शर्मा, राजद के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कुमार सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार, ब्रजेश वर्मा, सुरेंद्र सिंह, पत्रकार विश्वनाथ चौधरी विनोद कुमार आदि शामिल रही।
मंच से पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल व अन्य अतिथियों ने जिन लोगों को सम्मानित किया उसमें मुख्य रूप से नेपाल पत्रकार महासंघ रौतहट शाखा के अध्यक्ष प्रेमचन्द झा, पूर्व अध्यक्ष , शैलेन्द गूप्ता, पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र साह, पत्रकार महासंघ रौतहट शाखा के उपाध्यक्ष वीणा राउत श्रीवास्तव, रौतहट टूडेके प्रकाशक जितेन्द्र दास मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी भारत के केंद्रीय महासचिव शीतेश कुमार,कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, मीडिया फार बॉर्डर हारमोनी पूर्वी चम्पारण जिलाध्यक्ष नवेंन्दु कुमार,मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, वैशाली जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार,मुजफ्फरपुर जिला उपाध्यक्ष पंकज राकेश, सीतामढ़ी जिला अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी, पत्रकार विनोद कुमार, रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष पत्रकार नवीन गिरी, आकाश कुमार,ढाका विधानसभा अध्यक्ष राजू सिंह, नरकटिया विधानसभा अध्यक्ष राहुल कुमार, पत्रकार अभिमन्यु कुमार, राजीव रंजन, हमज़ा अली,सुजीत चंद्रवंशी, शिव कुमार,हामिद रेजा
, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार, छात्र नेता संकेत मिश्रा, पत्रकार सुजीत कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!