बैरगनिया(सीतामढ़ी)। सीमा पार नेपाल के गौर शहर से बैरगनिया आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने चार पीस नेपाली सौंफी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु अवर निरीक्षक साकेद्र कुमार को गस्ती के दौरान सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाल की ओर से शराब लेकर मसहा आलम रिंग बांध होकर नंदवारा आ रहा है, तो पुलिस अवर निरीक्षक अपने गश्ती टीम के साथ वहां पहुंचा, तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख कर भाग रहा है। तब पुलिस बल के सहयोग से उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। जब उसके बदन की तलाशी ली गई तो कमर से मात्र 4 पीस सौफी शराब की बोतल बरामद हुई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रखंड क्षेत्र के नंदवारा पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी कैलाश राम के पुत्र विजय राम के रूप में की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति को रविवार को सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।