बैरगनिया(सीतामढ़ी)। नीति आयोग ने सीतामढ़ी जिले से एक मात्र बैरगनिया को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयन किया गया है। नीति आयोग द्वारा प्रस्तावित आगामी 2 वर्ष की कार्य योजना को सही तरीके से कार्यान्वित करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड परिसर में बीडीओ डॉ अभय कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बुनियादी ढांचा, कौशल विकास आदि को आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्य योजना बनाई गई । मौके पर सीडीपीओ कामिनी कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल वहाब, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरिता कुमारी, बीसीओ उदय कुमार गुप्ता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरव कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण प्रशांत, प्रबंधक ब्रजेश, जीविका के समन्वयक रमेश कुमार बीपीएम संतोष कुमार, मुसाचक के मुखिया दीनबंधु प्रसाद और चकवा मुखिया प्रतिनिधि रेजा खान, पीरामल फाउंडेशन से डिस्ट्रिक्ट लीड सोमनाथ ओझा प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज, बीसीएम पंकज कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैरगनिया प्रखंड में पदधिकारियो के साथ समीक्षात्मक बैठक का किया गया आयोजन
