बैरगनिया(सीतामढ़ी)। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 उत्तरी अशोगी हजाम टोला निवासी जयनंद शाह के पुत्र संतोष कुमार साह की मौत बाइक की ठोकर लगने से हो गई है। बताया गया है कि शनिवार की शाम संतोष अपने 4-5 दोस्तों के साथ अशोगी से सटे सैनिक रोड में टहलने निकला था। इसी बीच राजू टेंट वाले का पुत्र सूरज कुमार काफी स्पीड में असंतुलित होकर बाइक चला रहा था। इसी बाइक से वहां खड़े संतोष के साथ राजन कुमार को ठोकर लगी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी तरफ बाइक चालक सूरज कुमार भी गंभीर रूप घायल हो गए। तीनों घायलों कोबैरगनिया सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने संतोष कुमार एवं सूरज कुमार के गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी दोनों घायलों के काफी गंभीर स्थिति को देखते हुए मुजफ्फरपुर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया , जहां इलाज के क्रम में ही रात्रि करीब 11:00 संतोष कुमार की मौत हो गई। जबकि राजू टेंट वाले का पुत्र सूरज कुमार मौत और जिंदगी के बीच मुजफ्फरपुर में ही इलाजरत है। घायल राजन कुमार अशोगी वार्ड नंबर 6 निवासी यद्दू सहनी के पुत्र हैं। सूचना पर पुलिस ने संतोष कुमार साह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।
बाइक की ठोकर से एक नवयुवक की हो गई मौत, बाइक चालक जूझ रहे मौत और जिंदगी के बीच

Leave a comment
Leave a comment