बैरगनिया के बागमती नदी पर बने दोनों सड़क पुल के बीच एक आंटो पलटने से कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों ने बताया कि वे पंजाब से कम कर अपने घर लौट रहे थे । वे सभी मजदूर पंजाब से सीतामढ़ी पहुंचे फिर वह सीतामढ़ी से ऑटो पड़कर अपने घर बैरगनिया आ रहे थे। सभी घायल व्यक्ति नंदवाड़ा पंचायत के बेगाही वार्ड नंबर 10 मांझी टोला के निवासी है ।
पंजाब से कमाकर घर की लौट रहे ऑटो सवार मजदूर हो गये घायल

Leave a comment
Leave a comment