पंजाब से कमाकर घर की लौट रहे ऑटो सवार मजदूर हो गये घायल

vishwanath


बैरगनिया के बागमती नदी पर बने दोनों सड़क पुल के बीच एक आंटो पलटने से कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों ने बताया कि वे पंजाब से कम कर अपने घर लौट रहे थे । वे सभी मजदूर पंजाब से सीतामढ़ी पहुंचे फिर वह सीतामढ़ी से ऑटो पड़कर अपने घर बैरगनिया आ रहे थे। सभी घायल व्यक्ति नंदवाड़ा पंचायत के बेगाही वार्ड नंबर 10 मांझी टोला के निवासी है ।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!