बैरगनिया (सीतामढ़ी)। बैरगनिया बागमती नदी में स्नान करने के दौरान सोमवार को एक नवयुवक नदी में डूब गए। परंतु बागमती नदी पर तैनात अवर निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में तैनात एसडीआरएफ के लोगों ने उसे पानी से बाहर खींच निकला। एसडीआरएफ ने पानी में डूब कर बेहोश घायल हुए लड़के को प्राथमिक इलाज किया। परंतु उसे होश में नहीं आया। तब उसे बैरगनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार-पांच लड़के बहुत देर से पानी में छलांग लगा-लगाकर स्नान कर रहे थे। कि एकाएक एक लड़का डूब गया । तो सभी भागे। मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम नेम लड़के को पानी से खींच कर निकाला। एसडीआरएफ वालों ने बताया कि पानी में डूबे लड़के एक बूंद में पानी नहीं पिया था। ऐसा लगता है कि उसे हाईटेक हुआ है।
बैरगनिया बागमती नदी में स्नान करने के दौरान एक नवयुवक नदी में डूबे, घायल नवयुवक इलाज हेतु भेजा गया
