बैरगनिया नगर धड़ल्ले से बिक रहा स्पार्की कंपनी का जींस व शर्ट कॉपीराइट प्रोडक्ट

vishwanath

बैरागनिया (सीतामढ़ी)। बाजार में बिक रहे नकली स्पार्की जींस के लेकर बैरगनिया थाने की पुलिस के साथ स्पार्की जींस कंपनी के कर्मियों ने गुरुवार की रात एक साथ दो दुकानों में छापेमारी किया है। छापेमारी के तहत शहर के दो दुकानों में दो दर्जन से अधिक नकली स्पार्की जींस पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। अचानक हुए छापेमारी के दौरान दुकानदारों के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया।
बैरगनिया नगर के रेडीमेड कपड़ा दुकानदारों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जिस वक्त गुप्त सूचना के आधार पर स्पार्की कंपनी के कर्मियों ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुंच गए। स्पार्की जींस कंपनी के जांचकर्ता के पद पर कार्यरत संजय कुमार ने बताया कि काफी दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि बैरगनिया में स्पार्की से मिलते-जुलते नाम के जींस पैंट एवं शर्ट बेचे जा रहे हैं। जिससे GST नहीं देने से सरकार को नुकसान हो रहा है। वहीं कंपनी को भी भारी नुकसान हो रहा है । जिस वजह से छापेमारी की गई। उक्त छापेमारी में  दो दुकानो  से स्पार्की कंपनी से मिलते जुलते नाम के जींस व शर्ट बरामद किया गया है। स्पार्की कंपनी के जांचकर्ता संजय कुमार ने कहा कि बहुत सी कंपनियां मिलते-जुलते नाम के ब्रांड से माल बनाकर मार्केट में धड़ल्ले से बेचते हैं। गांव या छोटे कस्बे में इतने पढे़-लिखे लोग होते नहीं और वो आसानी से फंस जाते हैं। कॉपीराइट प्रोडक्ट जिसके दुकान से बरामद हुआ है। वह कुल दो दुकानदार हैं। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि प्रोडक्ट का बिल व कंपनी से रजिस्ट्रेशन पेपर मंगवा कर दे दिये गये हैं। उसके बाद भी कंपनी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। हालांकि यह जांच का मामला है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!