बिहार राज्य राजस्व भूमि के मासिक पीओपी के रैंकिंग में बैरगनिया नंबर वन

vishwanath

बैरगनिया: बिहार राज्य राजस्व भूमि के मासिक पीओपी के रैंकिंग में बिहार के कुल 534 अंचलों में बैरगनिया अंचल 21 वां स्थान प्राप्त किया है। वही बैरगनिया अंचल सीतामढ़ी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बता दे कि दाखिल खारिज निष्पादन में बैरगनिया 93.09% , परिमाजन प्लस में 62.24%, ई-मापी में 79.07%, अभियान बसेरा में 88.57%, आधार सिंडिंग में 96.13% , ऑनलाइन भू- स्वामित्व प्रमाण पत्र में 100% अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञातव्य हो कि अंचल कार्यालयों में राजस्व संबंधी कामकाज को बेहतर करने की दिशा में राज्य सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में बैरगनिया अंचल ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है। वहीं विभाग ने चार महीनें तक लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले अंचल अधिकारी व अंचल कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।
इसके साथ ही सभी समाहर्ताओं को अपने अंचल के हलका कर्मचारियों के कामकाज की समीक्षा का निर्देश दिया गया है. इसमें खराब कामकाज करने वाले हलका कर्मचारी पर भी कठोर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अंचल कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!