बैरगनिया के व्यवसायी को अपराधियों ने बनाया निशाना, लूटे नगदी व मोबाइल

vishwanath

बैरगनिया(सीतामढ़ी)। स्थानीय बाजार समिति गेट के पास हथियारो से लैस दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने शनिवार की देर रात बैरगनिया बाजार होते हुए अपने घर भकुरहर जा रहे एक व्यवसायी को निशाना बनाया। अपराधियों ने पैदल जा रहे व्यवसायी से एक मोबाइल एवं करीब पांच हजार रुपए नगद लूट ले गये। बैरगनिया नगर परिषद के क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 भकुरहर गांव निवासी मो आलम खान बैरगनिया नगर के पटेल चौक के समीप टीवी एवं इलेक्ट्रॉनिक का व्यवसाय करते हैं। वे शनिवार को अपनी दुकान बंद कर करीब 9:30 बजे बाजार समिति गेट होते हुए अपने घर भकुरहर जा रहे थे। कि इसी बीच हाथों में आग्नेयास्त्र लेकर दो व्यक्ति मुख्य मार्ग बाजार समिति के पास से निकला और पिस्टल तान कर पॉकेट में रखें रुपए एवं मोबाइल मारपीट कर छीन लिया। विरोध करने पर पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि दोनों अपराधी बार-बार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे। परंतु वे जैसे तैसे जान बचाकर भाग निकले।
घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जबकि घायल मो आलम बैरगनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज करा रहे है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!