बैरगनिया(सीतामढ़ी)। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार गौतम द्वारा जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मिले लिखित शिकायत पर डीएम रिची पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने पत्रांक 503/06-03-2025 द्वारा संबंधित पदाधिकारी को पत्र लिखकर बैरगनिया प्रखंड से संबंधित समस्याओं की जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। समाहर्ता को लिखे अपने शिकायत पत्र में अखिलेश कुमार गौतम ने लिखा है कि बैरगनिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के मधु छपरा ग्राम लालबकेया नदी पर कई वर्ष पूर्व सड़क पुल बनाकर तैयार कर दिया गया है, लेकिन अबतक एप्रोच सड़क नहीं बनने के कारण आने जाने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही जमुआ के लाल बकेया नदी पर निर्मित सड़क पुल पर बराबर घटना घटित होती है, वहां एक विशेष पुलिस चौकी स्थापित की जाए। बैरगनिया के विभिन्न पंचायत में बने व बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र को संचालित कराया जाए। बैरगनिया प्रखंड में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर आपके द्वारा कार्रवाई का आदेश दिया गया था, लेकिन आदेश का अवहेलना कर शिक्षा विभाग के प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा अब तक कार्रवाई करने में लिपा-पोती करने के साथ विलंब किया जा रहा है। इस तरह भाजपा के गौतम ने जन समस्याओं को समाहर्ता सीतामढ़ी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
भाजपा नेता ने सीतामढ़ी समाहर्ता को लिखा पत्र, समाहर्ता ने दिया जांच कर करवाई करने का आदेश
