बैरगनिया (सीतामढ़ी)। प्रखंड क्षेत्र के अख्ता पश्चिमी चकवा पंचायत में बाढ़ के पानी में डूबने से एक 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चकवा पुनर्वास गांव निवासी मो बकरीद कुरैशी के 25 वर्षीय पुत्र मो सज्जाद कुरैशी शनिवार की रात भोज खाने के लिए बरवा टोला गये थे। उस समय रास्ते में बाढ़ का पानी बिल्कुल कम था, परंतु जब वे भोज खाकर लौटे तब रास्ते में बाढ़ का पानी काफी बढ़ गया था। फिर भी सज्जाद ने पानी पारकर घर आने लगा, कि इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एवं एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर पानी में सज्जाद को खोजने लगा। परंतु सज्जाद नहीं मिला। रविवार को दिनभर एनडीआरएफ की टीम एवं ग्रामीण सज्जाद को ढूंढते रहे परंतु शव ढूंढने में सफलता हाथ नहीं लगी। अंतत: सोमवार को घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर एक बड़े बांसवाड़ी में शव को तैरते हुए देखा गया , तब ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। प्रशासन द्वारा शव अपने कब्जे में ले व पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। सज्जाद के घर में कोहराम मचा हुआ है। इधर रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश निराला, उमाशंकर महतो, अजय कुमार के साथ चकवा, पिपरारी सुल्तान आदि गांव का दौरा कर बाढ़ एवं बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना। विधायक ने अधिकारियों को कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाएं जल्द से जल्द मुहैया कराये।
बाढ़ के पानी में डूबे युवक का शव 36 घंटे बाद बरामद
