अपराधी छवि के बहनोई ने अपने ही साले की कर दी हत्या

vishwanath

बैरगनिया (सीतामढ़ी)। पिछले 29 जनवरी से से लापता एक मजदूर का शव सोमवार को सीमा पार नेपाल के नदी में तैरते हुए बरामद हुई हैं। बताते चलें कि नगर के वार्ड नंबर 16 भकुरहर चिकना टोला निवासी जगदीश साह के 34 वर्षीय पुत्र आसनारायण शाह को फोन करके उसके बहनोई जयनाथ साह ने रौतहट(नेपाल) जिले के पिपरा गांव स्थित अपने घर बुलाया था। फोन पर कहा था कि आप दो-तीन दिन के लिए मेरे घर पर आइए, लड़की के शादी हेतु लड़का देखने चलना है। तब आसनारायण ने अपने पास कुछ रुपये रख लिया और 29 जनवरी की शाम वह नेपाल चला गया। तीन-चार दिन बाद भी आसनारायण अपने घर नहीं लौटा तो घर के लोग चिंतित होने लगे। फिर कई दिनों बाद मृतक के पत्नी ने पति के बारे में जयनाथ साह को फोन करके पूछा तो वह बोला कि तुमलोग हमें जमीन नहीं दिया, इसलिए तुम्हारे पति को यमलोक पहुंचा दिया हूं , तुमसब मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। परिजनों ने उसके घर जाकर देखा तो घर के सभी सदस्य फरार थे। फिर आसनारायण की खोजबीन कई जगहों पर की गयी, परंतु वह नहीं मिला। अंततः घरवाले नेपाल एवं बैरगनिया के थाने में लापता होने का रपट लिखा दी। इसी बीच सोमवार को नेपाल से खबर आया कि किसी अज्ञात पुरुष का शव नदी में तैर रहा है तो घरवाले भी वहां पहुंचे तो देखा कि आसनारायण का ही शव है, शव को जब निकाला गया तो देखा कि आशनारायण का सर धड़ से गायब है, सिर्फ धड़ है। नेपाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल गौर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम आसनारायण के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने नेपाल के थाने में जयनाथ साह, उसके पुत्र मोतीलाल साह एवं हीरालाल साह को नामजद कर साजिश रच कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बहनोई एवं साला के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। मृतक का बहनोई हाल ही में नेपाल में जेल से सजा काटकर निकला था, उसका पुराना अपराधिक छवि है।
आसनारायण बैरगनिया में मजदूरी का काम करता था, उसके घर में अब कमाने वाला कोई नहीं है। मृतक की मां सोमारी देवी एवं पत्नी निर्मला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!