शिवहर में 70 हजार घूस लेते धराया भू अर्जन विभाग का लिपिक, निगरानी ने रंगेहाथ दबोच लिया

vishwanath


शिवहर में निगरानी टीम ने जिला भू-अर्जन कार्यालय में छापा मारा और विजय कुमार नामक एक कर्मचारी को 70000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। विजय कुमार पर शिवहर-सीतामढ़ी रेलमार्ग में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के लिए पप्पू तिवारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। निगरानी टीम ने पप्पू तिवारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजय कुमार को रंगे हाथों पकड़ा।

पटना से आई निगरानी टीम ने बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला भू-अर्जन कार्यालय में छापेमारी कर 70000 रुपये की रिश्वत लेते विजय कुमार नामक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।

विजय कुमार द्वारा शहर के बभनटोली निवासी पप्पू तिवारी से शिवहर- सीतामढ़ी रेलमार्ग में भूमि के अधिग्रहण मद की मुआवजा राशि भुगतान में बतौर कमीशन आठ लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी।
इस संबंध में पप्पू तिवारी ने निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके आलोक में बुधवार को शिवहर पहुंची निगरानी टीम ने विजय कुमार को 70 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, विजय कुमार से परिसदन में पूछताछ जारी है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है ताकि आपको हर ताजा और ब्रेकिंग न्यूज तुरंत मिल सके! 📰 हमारी टीम प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पल-पल की अपडेट्स आप तक पहुंचा रही है। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए ETV national news के साथ!
रिपोर्टर –विश्वनाथ चौधरी
#SAROJRAJA

Seohar #BiharPolice #BiharNews #SAROJRAJA

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!