रिपोर्ट: इमरान खान बैरगनिया (सीतामढ़ी) भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार की अध्यक्षता में नगर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय प्राधिकार के माध्यम से होने वाले विधान परिषद की चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार रेखा कुमारी के पक्ष में जीत सुनिश्चित कराने एवं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम माइक्रो डोनेशन की समीक्षा की गई। मौके पर विधानसभा प्रभारी शिवशंकर प्रसाद , मंडल प्रभारी सीमा जायसवाल , महामंत्री सर्वजीत कुमार पूर्वे , शक्ति केंद्र प्रभारी संजय प्रसाद , विनोद वालिया , जियालाल ठाकुर , मोहन सिंह, चन्देश्वर महतो , ओमप्रकाश गुप्ता , नीलम गुप्ता , अजय जायसवाल , राजहरण प्रसाद, टुनटुन कुमार , अभय जायसवाल , सहित समस्त सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद थे।