सीतामढ़ी (बिहार)। परिहार प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर डीएम-एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च कर लोगों को शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ पूजा मनाने की अपील की। डीएम मनेष कुमार मीणा एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रखंड के डिमाही गांव से बेला तक पैदल फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में भाड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। फ्लैग मार्च के बाद डीएम-एसपी बेला थाना पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं बेला थानाध्यक्ष एवं परिहार थानाध्यक्ष को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रशांत कुमार, सदर एसडीपीओ रामाकृष्ण, बीडीओ आलोक कुमार,परिहार थानाध्यक्ष अमिता सिंह,बेला थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, ओमपुकार प्रिय,कुणाल कुमार समेत भाड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल हुए।
दुर्गा पूजा को लेकर सीतामढ़ी जिले के परिहार में डीएम एसपी ने किया फ्लेग मार्च
