दर्जनों फरीदियों ने सपा को सुनाई अपनी फरियाद, हुई त्वरित कार्रवाई

vishwanath

शिवहर— पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा द्वारा बुधवार को कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। एसपी के जनता दरवार में महिलाएं और पुरुष फरियादियों के मामले की सुनवाई की गई।
शिवहर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने लोगों की बारी-बारी से फरियाद सुनी।इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखी ।

समस्या सुनने के बाद एसपी ने संबंधित थाना अध्यक्षों को उसके निष्पादन का निर्देश दिए। वहीं कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।शेष मामलों को संबंधित थाना अध्यक्षों के समक्ष निष्पादन के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि वह सप्ताह में दो से तीन बार जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं जिसमें अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई संभव हो एवं दूरदराज से आए फरियादियों को भी लाभ पहुंच सके।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!