उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहकों के खाते से 3 करोड़ 60 लाख का गबन, थाने में प्राथमिकी हुई दर्ज

vishwanath

बैरगनिया। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कैशियर एवं मैनेजर के द्वारा खाता धारकों के खाते से किए गए करोड़ों रुपए के गबन मामले में आखिरकार शनिवार की शाम बैरगनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई है। दर्ज प्राथमिकी के आई.ओ. प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बैरगनिया के मैनेजर व कैशियर के विरुद्ध करीब 3 करोड़ 60 लाख धोखाधड़ी की एफआईआर थाना में दर्ज कराई गई है। स्थानीय शाखा के वर्तमान प्रबंधक नितिन कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में तत्कालीन प्रबंधक प्रमोद कुमार व कैशियर आशीष कुमार पर बैंक व खाताधारकों के साथ धोखाघड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दोनों कर्मी को मोनोडेटरी लिभ पर 6 मार्च से भेजने का आदेश दिया गया था, तब 5 मार्च को ही उन दोनों से शाखा का प्रभार लेकर दूसरे अधिकारी,कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया। तत्पश्चात मंगलवार को ही कुछ ग्राहकों ने लेनदेन के दौरान पाया कि उनके खाते में जमा की गई राशि जमा नहीं है। कुछ ग्राहकों के खाते से अबैध निकासी की बाते भी सामने आई। ग्राहकों की भीड़ जमा होते देख मंगलवार को ही मैनेजर व कैशियर फरार हो गए। उसी दिन भीड़ जुटी और हंगामा शुरू हो गया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभात कुमार उसी दिन बैंक जाकर वापस चले गए थे , बैंक में हंगामा की बात की बात सुनकर वे पुनः शाम के 7:00 बजे बैंक पहुंचे । जहां ग्राहकों ने उन्हें घेर बंधक बना लिया। तब पुलिस ने रात के 9 बजे उन्हें बंधक से छुड़ाकर मुक्त कराया। मैनेजर प्रमोद कुमार व कैशियर आशीष कुमार को गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच के क्रम में बैंक में स्पेशल ऑडिट 7 मार्च से शुरू किया जा चुका है । ग्राहको से मिले 83 शिकायत पत्र के अनुसार 3 करोड़ 59 लाख 92 हजार 4 रुपया 90 पैसे के धोखाघडी का दावा प्राप्त हुआ है। स्पेशल ऑडिट के उपरांत पाया गया कि अनाधिकृत रूप से लेनदेन व बेईमानी की नीयत से हेराफेरी,निकासी कर गबन किये गए एवं बैंक के साथ साथ विभिन्न खाताधारकों के साथ धोखघडी कर लिए गए। खातो की संख्या व गबन राशि मे बृद्धि होने की संभावना है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया पुलिस कार्रवाई शुरू हो चुकी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!