बैरगनिया(सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के डुमरवाना स्थित बैरगनिया स्टेशन के पूर्वी लेवल क्रासिंग के समीप से रविवार शाम को पांच संदिग्ध युवकों को आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की आशंका में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नप क्षेत्र के वार्ड नं 24, भास्कर सिनेमा, कुली टोला, डुमरवाना निवासी ओपीन पासवान के पुत्र पंकज कुमार तथा राम गोविंद पासवान के पुत्र धनंजय कुमार, नप क्षेत्र के वार्ड नं-6, शिवनगर निवासी गणेश राम के पुत्र सुनील कुमार, सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेंग गांव निवासी इंद्र पांडे के पुत्र अम्बीर पांडे तथा पुर्वी चम्पारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी गणेश राम के पुत्र रंजीत राम के रूप में की गई। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि एएसआई कविता कुमारी के नेतृत्व में निकली गश्ती टीम द्वारा संदिग्ध कार्यकलाप तथा पहचान छुपाने के लिए बीएनएसएस के धारा 128 के तहत सनहा दर्ज कर अनुमंडल दंडाधिकारी सीतामढ़ी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है।
आपराधिक घटनाओं की योजना बनाते पांच संदिग्ध गिरफ्तार
