बैरगनिया (सीतामढ़ी) । सीतामढ़ी जिले के प्रभारी मंत्री जमा खान के बैरगनिया आगमन की तैयारी को लेकर जमुआ पंचायत में जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। सीतामढ़ी-शिवहर क्षेत्र से विधान पार्षद पद के एनडीए उम्मीदवार रेखा कुमारी की जीत को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगामी रविवार को बैरगनिया के जमुआ पंचायत में मतदाता मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान होंगे। समारोह के मौके पर विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, विधायक मोतीलाल प्रसाद, पंकज मिश्रा, विधायक दिलीप राय, विधान पार्षद रामेश्वर महतो पूर्व मंत्री डा रंजू गीता, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव भी शामिल होंगे।उक्त तैयारी को लेकर जमुआ मुखिया के दरवाजे पर बुधवार को हुई बैठक में जदयू के जिला महासचिव आदित्य मिश्रा, जमुआ मुखिया प्रतिनिधि जहांगीर आलम सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे।