काली मंदिर बैरगनिया — परम पूज्य भगवती पुत्र तांत्रिक ‘अजय गुरुजी महाराज’ आज बुधवार की शाम 6:00 बजे काली मंदिर बैरगनिया में पधार रहे हैं। काली मंदिर सेवा समिति ने सभी भक्तजनों को सादर आमंत्रित किया हैं। तथा कहा है कि समय पर काली मंदिर, बैरगनिया में पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।
