बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नामक कन्हैया कुमार की पदयात्रा हुआ शुरू , काफिला पहुंच बैरगनिया

vishwanath

बैरगनिया: बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ नामक कन्हैया कुमार की पदयात्रा बुधवार की शाम 6:00 बजे बैरगनिया आबकारी चौक अवस्थित हजारी मिल मैदान कैंप में पहुंचा, जहां कन्हैया कुमार को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। यूथ कांग्रेस और NSUI की ओर से निकाली गई इस पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता व समर्थक बुधवार की रात बैरगनिया कैंप में विश्राम करेंगे। गुरुवार की सुबह पदयात्रा शुरू होकर नंदवारा बांध चौक होते हुए सुप्पी प्रखंड,रीगा एवं सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेगी। उनके पदयात्रा में पूर्व विधायक अमित कुमार टून्ना, डॉ राजीव कुमार काजू , रितेश रमन सिंह, गरीब दास,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भूषण बिहारी, नगर परिषद के उपसभापति धीरज कुमार सिंह, वार्ड पार्षद राहुल खान, दसई महतो, कुणाल कुमार, मो दानिश, मो बबलू जायसवाल सहित कई बड़े कांग्रेसी नेता उनके साथ थे।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!