बैरगनिया (सीतामढ़ी)। शहर के एक आवासीय होटल मे शराब बरामद होने पर पुलिस ने होटल प्रबंधक को गिरफ्तार कर होटल के कमरे को सील कर दिया है। थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आवासीय होटल मे शराब है। सूचना सत्यापन के बाद पुलिस छापेमारी टीम गठित कर नगर के पटेल चौक पर अवस्थित होटल विक्रांता मे छापेमारी की गई। होटल के सभी कमरों को चेक किया गया , परंतु होटल के मात्र एक कमरे से आधा बोतल शराब की एक बोतल एवं शराब की चार खाली बोतल बरामद किया गया। जिस कमरे से शराब बरामद की गयी है । उस कमरे को मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी राजीव कुमार की उपस्थिति में सील कर दिया गया है तथा होटल प्रबंधक कन्हैया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। कन्हैया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह,पीएसआई सोनू कुमार यादव, मनीता कुमारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
बैरगनिया नगर के एक होटल से शराब बरामद, होटल का कमरा किया गया सील
