बैरगनिया (सीतामढ़ी)। प्रखंड कार्यालय स्थित बापू सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख श्रीमती भूषण बिहारी ने की, जबकि बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने की। योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने को लेकर पंचायत समिति सदस्य एवं मुखियागण के बीच नोकझोंक के साथ बैठक शुरूआत हुई।
बैठक में पूर्व से अधूरी योजनाएं की समीक्षा हुई। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में नये विकास योजनाओं पर चर्चा किया गया। पंचायत समिति सदस्य विभा देवी ने कहा कि उनके पंचायत में विकास के मुद्दे पर मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ अच्छी तालमेल है , वही मुखिया अजीत कुमार ने सड़क एवं मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण हटाने एवं तथा जल्द से जल्द पंचायत के सभी घरों में बिजली मीटर लगाने की मुद्दा उठाया। वही प्रखंड मुखिया संघ के द्वय अध्यक्ष मुखिया दीनबंधु प्रसाद एवं बद्री सिंह यादव ने पंचायत समिति सदस्यो को पंचायत के सभी योजनाओं की जानकारी मुखिया को देने की बात कही, जिस पर पंचायत समिति सदस्यों ने विरोध किया कि मुखिया हमें अपने बैठक में नहीं बुलाते हैं और ना अपनी योजनाओं की जानकारी देते हैं तो हम अपनी योजनाओं की जानकारी उन्हें क्यों दें। इसी बात को लेकर मुखिया पक्ष एवं पंचायत समिति सदस्यों के बीच बातचीत में नोकझोंक भी हुई। पंसस ने बताया कि आज के आधुनिक युग में भी नंदवारा पंचायत के वार्ड नंबर-03 मसहा आलम गांव में बिजली के पोल एवं तार नहीं हैं। वही नंदवारा पंचायत के वार्ड नंबर 8 बरई टोला में सार्वजनिक शौचालय बंद है तथा यहां सर्वाधिक रूप से पशुओं की मृत्यु हो रही है। पंसस ने परसौनी पंचायत में साफ सफाई नहीं रहता है। चकवा से पिपराढी सुल्तान जाने में तीन पुलिया की आवश्यकता है, चकवा गांव से पश्चिम जाने वाली सड़क निर्माण की आवश्यकता है। बैठक में सीओ राजीव कुमार, आरडब्ल्यूडी के एई सपना कुमारी , बीसीओ उदय कुमार गुप्ता, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजन कुमार, मनरेगा पीओ प्रेम प्रशांत, कृषि पदाधिकारी नंदकिशोर पासवान, पशुपालन विभाग के डॉ मुकुल आनंद, जीविका के बीपीएम संजीव कुमार बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका बेबी कुमारी, बेलगंज पंचायत की मुखिया सोनी प्रिया, चकवा मुखिया अब्दुल कयूम खान, पताही मुखिया चिंतामन राम, पंसस सुकेश्वरी देवी, मो असलम, रामलाल पासवान, भारती देवी, मो कासिम, मेहनाज खानम, श्वेता देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
बैरगनिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न

Leave a comment
Leave a comment