अब तक नहीं की गई 142 निबंधित किसानों की धान की खरीद

vishwanath

बैरगनिया(सीतामढ़ी)। धान की अधिप्राप्ति के एक दिन शेष बचे है जबकि 142 निबंधित किसानों की धान की अबतक ख़रीदगी नहीं की गई है। बीसीओ उदय कुमार गुप्ता बताते है कि बैरगनिया प्रखंड के ब्यपार मंडल,भकुरहर,बैरगनिया नगर पंचायत पैक्स के अलावे पताही, मुसाचक, बेलगंज, नन्दबारा,पचटकी यदु,परसौनी पैक्स को 47 हजार 562 कुंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य दिया गया था जिसके लिए 746 निबंधित किसान है।उन्होंने बताया कि ब्यपार मंडल सहित विभिन्न पैक्स ने अबतक लक्ष्य के विरुद्ध 604 किसानों से 47 हजार 554 कुंटल धान की ख़रीदगी बोरा सहित 1965 रुपये प्रति कुंटल की दर से कर ली गयी है।इस प्रकार धान की ख़रीदगी अब बंद कर दी गयी है।746 निबंधित किसानों में से 604 किसानों से ही धान की ख़रीदगी होने के बाद शेष 142 किसानों की धान की ख़रीदगी के सवाल पर बीसीओ श्री गुप्ता ने कहा कि हम लक्ष्य के अनुरूप खरीददारी कर चुके है साथ ही ख़रीदगी की तिथि भी 15 फरवरी को समाप्त हो रही है ऐसे में अब ख़रीदगी संभव नहीं है।उन्होंने बताया कि यदि जिला के साथ साथ प्रखंड में धान ख़रीदगी का लक्ष्य बढाने के साथ ही ख़रीदगी की तिथि बढ़ाई जाएगी तभी शेष निबंधित किसानों से धान की ख़रीदगी सम्भव हो सकेगी।बहरहाल शेष निबंधित 142 किसान सस्ते दामों पर अपने धान को खुले बाजार में बेचने को बाध्य हो गए है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!