जद यू के एमएलसी प्रत्याशी का पंचायतवार दौरा जारी

vishwanath

बैरगनिया(सीतामढ़ी)। निकाय कोटे से जदयू की ओर से घोषित उम्मीदवार रेखा कुमारी का दौरा बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र में जारी है। प्रखंड के चकवा, नंदवारा बेलगंज, पचटकीयदू , जमुआ पंचायत के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर अपने पक्ष में अपना मतदान करने की अपील की। जनप्रतिनिधियों ने प्रत्याशी रेखा कुमारी को आश्वस्त किया कि वे अपना मत उन्हीं को देंगे। पूर्व से भी एनडीए नेताओं ने प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों का लगातार दौरा कर रहे हैं। प्रखंड के दौरें में प्रत्याशी के साथ उनके पति डां मनोज कुमार, जदयू नेत्री अंजू साह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, भाजपा नेता राजेश कुमार, जदयू के वरीय नेता आदित्य मिश्रा, एकलाख खान, रामेंद्र कुमार, कामनी पटेल, सुजीत सिंह आदि ने प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!