बैरगनिया(सीतामढ़ी)। पुलिस द्वारा गठित टीम ने पिछले दिन बैरगनिया में हुई डकैती कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर ही लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बैरगनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया घाट मंदिर के पास कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस को यह भी सूचना मिली की वीरेंद्र पासवान एवं जितेंद्र पासवान नेपाल से चरस लाए हुए हैं। तब गठित पुलिस टीम ने वहां एकाएक छापेमारी की। पुलिस ने देखा लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर अवस्थित मंदिर के पास संदिग्ध स्थिति में कुछ अपराधी जमा हुए हैं , जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। तब पुलिस बल के सहयोग से पांच अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया । पकड़े गए अपराधी की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक गांव निवासी जितेन्द्र पासवान, सुखारी महतो, नंदवारा गांव निवासी अनिल कुमार, रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव निवासी अरुण कुमार, वीरेंद्र पासवान, शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 किलो 10 ग्राम चरस, रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन, चांदी का आभूषण, पायल चार पीस, चांदी का पान 5 पीस, पांच पीस पाजेब, चांदी का कसईली, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि नेपाल के अपराधी अपने साथी अपराधी को चरस देकर उससे बेचवाना चाह रहे थे।
छापामारी अभियान में बैरगनिया थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा, अवर निरीक्षक अजय कुमार, अवर निरीक्षक तकनीकी शाखा सीतामढ़ी सुबोध कुमार, अवर निरीक्षक तकनीकी शाखा सीतामढ़ी राम एकबाल प्रसाद, बैरगनिया थाना का सशस्त्र बल एवं चालक, सिपाही शामिल थे। यह कार्रवाई सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय के निर्देश के आलोक में बैरगनिया थाना पुलिस ने गठित टीम के द्वारा की गई है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता,आभूषण,मोबाइल, चरस, जिंदा कारतूस एवं देसी कट्टा के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment