एसएसबी के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न, मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल प्रसाद

vishwanath

बैरगनिया (सीतामढ़ी)। 20 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जी समवाय के बैनर तले स्थानीय बनवारीलाल मध्य विद्यालय प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के तरफ से चार मेडिकल स्टांल लगाए गए थे , जिसमे 250 ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श देते हुए मुफ्त दवाइयां दी। वहीं पशुओं के लिए लगाए गए दो स्टॉलो पर 200 पशुओं के लिए चिकित्सकीय सलाह देते हुए उसे भी मुफ्त दवा का दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। मौके पर 20वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमाडेंट राजेन्द्र कुमार, मेडिकल कमांडेंट एस.सी. सुकदेव , उप कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ दिनेश कुमार, ए.सी.अमित कुमार सिंह, प्रथम संस्था के प्रखंड समन्वयक रिंकू कुमारी, डीडीएम कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार पाठक, जौहरीमल उच्च विद्यालय के पंकज कुमार झा, ढाढरिया कन्या मध्य विद्यालय के ओम प्रकाश चौधरी, मुरारी चौधरी, राकेश कुमार, रामा पासवान, सुनील श्रीवास्तव के साथ सशस्त्र बल के अन्य जवान मौजदू थे
आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रीगा विधायक मोतीलाल प्रसाद के हाथों जरूरतमंद ग्रामीणों, युवाओं एवं शिक्षा से जुड़े लोगों को खेती के लिए 20 स्प्रे मशीन , 20 वाटर फिल्टर, 27 सोलर लालटेन, 20 बॉलीबॉल, 14 बॉलीबॉल नेट, 16 बैडमिंटन व 16 बैडमिंटन नेट, 36 फुटबॉल सहित कई अन्य समान का भी वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को कार्यवाहक कमांडेंट राजेन्द्र कुमार द्वारा सम्बोधन करते हुए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!