बैरगनिया। सीतामढ़ी सदर एसडीओ आंनद कुमार ने बैरगनिया रिंग बाँध का स्थलीय निरीक्षण कर कई अनियमितता पाने के बाद बागमती प्रमंडल के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही विधि सम्मत करवाई के लिए सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।एसडीओ श्री कुमार वुधवार को रिंग बांध का निरीक्षण किया इस दौरान बागमती प्रमंडल को कोई भी अभियंता उपस्थित नहीं पाए गए साथ ही जियो बैग के फिलिंग कार्य की जांच में स्थानीय बालू के स्थान पर मिट्टी का उपयोग करने के मामले को पकड़ने के साथ हीसक नमूना को जप्त किया गया है।एसडीओ ने बताया कि पूर्व से निर्देश होने के बाबजूद प्रमंडल के अभियंता मानसून के पूर्व 10 जून तक बाँध की मरम्मत के कार्य को पूर्ण करने में अपनी पूरी लापरवाही दर्शायी है।एसडीओ ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में बांध मरम्मत कार्य में थोड़ी गड़बड़ी दिख रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि स्थल पर कोई भी संवेदक अथवा अभियंता नहीं थे कॉल करने पर बिलंब से कनीय अभियंता शुभम कुमार स्थल पर पहुंचे।उन्होंने बताया कि आगामी 18 जून तक बांध की मरम्मती का काम पूर्ण नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर करवाई की जाएगी।
