बैरगनिया (सीतामढ़ी)। प्रखंड परिसर अवस्थित ई-किसान भवन के सभागार में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषकों के बीच 40 स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया गया।उपस्थित कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने कहा कि सभी कृषक अपने-अपने खेतों की मिट्टी जांच अवश्य कर ले। और अपने-अपने खेतों में उर्वरक की अनुशंसित मात्रा ही प्रयोग करें। प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदकिशोर पासवान ने बताया कि कुल 480 मृदा स्वास्थ्य कार्ड है। जिसे पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पंचायतवार वितरण किया जाएगा। कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग से संबंधित कृषकों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई सरकारी कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक निदेशक (रसायन) अनिल कुमार, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष कुमार, कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह द्रवेश कुमार, ज्योति चंद्र भारती, रौशन कुमार, कृषि सलाहकार एवं दर्जनों कृषक मौजूद थे।
किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का किया गया वितरण
