नेपाली नाबालिक लड़की को भारत ले जाने वाले युवक को बॉर्डर पर एसएसबी ने किया गिरफ्तार

vishwanath

बैरगनिया: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से लेकर एक नबालिक लड़की को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय उक्त लड़की के साथ बेलसंड के एक लड़के को हिरासत में लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने कांड दर्ज कर आरोपी लड़के को सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक चेतन कुमार के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है।आवेदन में कहा गया है कि बुधवार को 7:30 बजे नेपाल से एक नवालिक लड़की को लेकर बैरगनिया में प्रवेश कर रहा था तभी बॉर्डर पर अलग-अलग पूछताछ में पता चला कि नेपाल के ललितपुर जिले की उक्त लड़की को शादी की बात कहकर उसे काठमांडू से लेकर दिल्ली जाने की योजना थी, तभी पकड़ा गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडा गया लड़का सीतामढ़ी जिले के बेलसंड थाना क्षेत्र के हनसौर वार्ड-5 निवासी बिंदेश्वर राय का पुत्र सरोज कुमार-26 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि लड़की को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!