बैरगनिया (सीतामढ़ी) । बैरगनिया प्रखंड में शुक्रवार को तूफ़ान और बारिश का असर दिखा। तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के कारण नंदवारा पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी मो सेराज मंसूरी, मो मेराजत मंसूरी, मो मंसूर मंसूरी एवं लाल मोहम्मद मंसूरी का छप्पर उड़ गया। वार्ड के वार्ड सदस्य हसीना आजमी एवं शिक्षा सेवक मोहम्मद मुन्ना अंसारी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है। बारिश एवं तूफान के दौरान कई स्थानों पेड़ , एलवेस्डर और कच्चे घर भी गिरे। वही बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।बारिश से खेत में लगे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। हरी सब्जियों पर भी मौसम की मार पड़ी है। बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव की समस्या हो गई है। शहर के कई वार्डों में जलजमाव की स्थिति बनी है। ग्रामीण क्षेत्र में भी कई सड़कें जलमग्न हो गई है। कई स्थानों पर लगे टीन शेड हवा में उड़ गए। हालांकि, कहीं से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
आंधी तुफान में घर का उड़ा छप्पड़, प्रशासन से सहयोग की मांग
