बैरगनिया (सीतामढ़ी)। घर में घुसकर सामग्री चुराकर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने धड़ दबोचा। बीती रात नगर के सेखौना गांव निवासी मो नेसार के पुत्र मो मनीर के घर में शनिवार की रात करीब एक बजे एक चोर घुस गया। चोर जब घर में रखे बक्से को तोड़ रहा था तो खट-खट की आवाज सुनी तो नेसार की मां जग गई और चोर-चोर चिल्लाने लगी। जब नेसार हल्ला सुना तो वह दौड़ कर आया तो कर देखा कि चोर घर से बाहर की तरफ भाग रहा था। वह हल्ला करने लगा तो हल्ला सुनकर पड़ोस के लोग पहुंच गए । वही रात्रि गस्ती पर निकले पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर चोर को पकड़ा। पूछताछ के क्रम में चोर की पहचान सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखंड के वार्ड -01 निवासी नीलांबर झा के पुत्र जगमोहन झा के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि मो नेसार के लिखित आवेदन पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए चोर, चोर को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत
