यूपी के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार सुबह मोतीगंज थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। ये लोग सीहागांव से पृथ्वीनाथ मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे। मृतकों में 9 लोग एक ही परिवार से थे। इस भीषण हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे बोलेरो गाड़ी पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग से गुजर रही थी। जैसे ही वाहन रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास पहुंचा, फिसलन भरी सड़क के कारण ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से हट गया और बोलेरो नहर में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे शामिल हैं।
मृतकों की पहचान मोतीगंज क्षेत्र के सीहागांव निवासी बीना (35), काजल (22), महक (12), दुर्गेश, नंदिनी, अंकित, शुभ, संजू, अंजू, अनसुइया और सौम्या के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम प्रियंका निरंजन, एसपी विनीत जायसवाल राहत और बचाव टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ की मदद से बोलेरो को रस्सियों के सहारे नहर से बाहर निकाला गया। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। ड्राइवर की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह हुई बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी। जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक मारा, गाड़ी फिसलकर सीधे नहर में जा गिरी।
सीएम ने की मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी न हो और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।