नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो युवक भेजे गए जेल

vishwanath
बैरगनिया(सीतामढ़ी): स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। मामले को लेकर नाबालिक ने थाना को आवेदन दिया है कि शुक्रवार को रात्रि में अपनी माँ के साथ गणेश पूजा देखने जा रही थी, उसी क्रम में बाइक सवार तीन युवक आया और बाइक रोक कर देसी कट्टा के बल पर दुर्व्यवहार व अश्लील हरकत करने लगा, चीखने चिल्लाने पर मेरे भाई पहुँच कर विरोध करने पर मेरे भाई के साथ मार पीट करने लगा जिसमे मेरा भाई इंद्रजीत कुमार घायल हो गया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं। इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ इक्ठा हो गई एवं ग्रामीणों के सहयोग से दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया वहीं एक युवक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान बेलगंज पंचायत के प्रमोद साह के पुत्र गुलू कुमार एंव जोरियाही गांव निवासी खजांति राम के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी है। जबकि तीसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!