बैरगनिया (सीतामढ़ी)। बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के सिंदुरिया हाईवे सीमा सड़क पर बुधवार की देर रात अनियंत्रित बाइक सवार की गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार ढाका प्रखंड के पड़ड़ी गांव के रहने वाले 28 वर्षीय मो असाब बैरगनिया नगर के वार्ड नंबर 1 सिंदुरिया अवस्थित अपने ससुराल आया था। बताया जाता है कि असाब के ससुर महमूद अंसारी के घर में आगामी 23 जून को पौत्री का शादी है। वही बकरीद पर्व को लेकर आज कुर्बानी था। इसलिए वह ससुराल आया था। खाना पीना खा लेने के बाद आसाब अपने साला का मोटरसाइकिल लेकर अपने घर पड़ड़ी गांव के लिए अकेले निकल पड़ा था। वह सिंदुरिया हाईवे सीमा सड़क पर चढ़ते ही बाइक को अनियंत्रित तरीके से काफी स्पीड में चलाने लगा,जिस कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे वह गिरा और गंभीर रूप से चोटिल हो गया। समय से इलाज न मिलने पर वह मौके पर ही दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। मौके पर जुटे लोगों मे से ही किसी ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। बताया था कि मृतक आसाब अपने पीछे पत्नी समीना खातून एवं चार बच्चे को छोड़ गए हैं। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। वही इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अनियंत्रित बाइक सवार की घटना स्थल पर ही हुई मौत
