सदर अस्पताल में डीएम के आदेश का उल्लंघन, सदर अस्पताल परिसर में खानपान का अवैध दुकानें अब भी बरकरार

vishwanath

सीतामढ़ी (बिहार)। सदर अस्पताल सीतामढ़ी में कुछ लोगो की मनमानी अभी भी कायम है। जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद भी मनमानी रुक नही रहा है। बता दे कि सदर हॉस्पिटल में खान पान की व्यवस्था का टेंडर मसीहा सर्विसेस को मिला था। परंतु वर्तमान में यह जिम्मा जीविका दीदी के हाथ सौंप दिया गया।
जिसके तहत सदर अस्पताल में दीदी की रसोई के नाम से यह व्यवस्था शुरू हो गई। जहां मरीजो का खाना मुफ्त और अन्य लोगो के लिए भुगतान कर यह व्यवस्था लागू की गई। सरकारी आदेश की बात करे तो स्वास्थ्य सचिव के द्वारा स्पस्ट कर दिया गया है कि अस्पताल परिसर में जीविका संचालित खान पान के अलावा किसी तरह की दूसरी दुकान नही लगेगी।
फिर किस स्थिति में मसीहा सर्विसेस के द्वारा अलग से दुकान लगाया जा रहा है। बीते दिनों जिलापदाधिकारी
के द्वारा उक्त दुकान को लेकर दुकानदार से लेकर अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश दिया गया था कि किसी परिस्थित में उक्त दुकान यहाँ नही लगेगी। परंतु डीएम के जाने के बाद पुनः जगह परिवर्तन करते हुए उक्त खान पान की दुकान अवैध रूप से लगाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इसके पीछे सिविल सर्जन कार्यालय के कुछ कर्मियों के सह पर उक्त दुकान लगता है। ये वैसे कर्मी है जो न जिलाधिकारी की बात मानते है और न सिविल सर्जन की। अब ऐसे में अस्पताल प्रबंधन का कुछ नही चलता है।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!