बैरगनिया(सीतामढ़ी)। अपराध के मद्देनजर बैरगनिया पुलिस इन दिनों अपनी गश्त तेज कर दी है। रविवार को पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले दो अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। रविवार की दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि नगर के वार्ड -1 सिंदुरिया रिंग बांध से पश्चिम कुछ अपराधियों का जमावड़ा है, वे कुछ योजना बना रहे है। थानाध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ करवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन फरार हो गए। पकड़े गए अपराधी नगर के अशोगी गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र लालबाबू कुमार तथा जवाहर टोला के जगदीश प्रसाद
के पुत्र प्रिंस कुमार के पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा व एक फायर किया हुआ कारतूस बरामद हुआ है। बताया गया है कि पकड़े गए अपराधी ने सोमवार को लूट की घटना करने की योजना बनाने की बात स्वीकार करते हुए अपने साथी चकवा निवासी फैयाज मंसूरी उर्फ छोटे के साथ टीम लीडर पूर्वी चंपारण के महुअवा निवासी रजनीश पासवान के साथ एक अन्य का नाम बताया है। पुलिस ने बताया कि टीम लीडर रजनीश पूर्व में भी आर्मस एक्ट के केस में जेल जा चुका है, जबकि फैयाज उर्फ छोटे के विरुद्ध पूर्वी चंपारण सहित कई थाने मेंआपराधिक
कांड दर्ज है।
देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ तो अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Leave a comment
Leave a comment